इंदौर,। परदेशीपुरा पुलिस ने युवती से गैंग रेप के दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया है। गिरफ्तार आरोपी आकाश उर्फ बकरी हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। पुलिस ने उसके पास से पिस्टल और दो राउंड भी जब्त किए हैं। आरोपी पर 29 अपराध दर्ज हैं। यह सोशल मीडिया पर लोगों को डराते हुए वीडियो अपलोड करता था। इन वीडियो को वायरल कर लोगों और अन्य बदमाशों को धमकी देता था।
परदेशीपुरा थाना टीआई पंकज द्विवेदी के मुताबिक दो दिन पहले एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी।युवती ने बताया कि इलाके में रहने वाले बदमाश आकाश उर्फ बकरी और उसके साथी ने उसका अपहरण कर जंगल में ले जाकर उसके साथ गैंग रेप किया। इस मामले में पुलिस ने हेमंत उर्फ लक्की पुत्र जगदीश चौहान को गत दिवस ही पकड़ लिया था। जबकि बकरी मौके से भाग गया था।
गत रात पुलिस को आकाश उर्फ बकरी के परदेशीपुरा इलाके के एनटीसी ग्राउंड की शराब दुकान के पास होने की जानकारी लगी। पुलिस टीम ने उसे पकडऩे के लिए घेराबंदी की। इस दौरान सिपाही आशीष और अन्य से उसका सामना हो गया। यहां हाथापाई के बाद बच कर भागने के दौरान आकाश गड्ढे में जा गिरा। पुलिस ने उसे बाहर निकाला तो वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था। मेडिकल परीक्षण के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।