January 23, 2025
गोरखनाथ मकर संक्रांति मेला में ड्यूटी पर मुस्तैद, पूरी रात श्रद्धालुओं मदद में जुटे रहे वार्डेन

गोरखपुर। जिलाधिकारी/ नियंत्रक के निर्देश पर मकर संक्रांति के अवसर पर मेला परिसर गोरखनाथ मंदिर में तीन दिवसीय कैंप द्वारा नागरिक सुरक्षा गोरखनाथ प्रखंड के अन्तर्गत सभी पोस्टों के वार्डेनों की पालीवार रात 8-8 घंटे की ड्यूटी लगाई गयी। ड्यूटी का उद्घाटन शनिवार को उप नियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह, चीफ वार्डेन डा. संजीव गुलाटी, सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश, डिप्टी चीफ वार्डेन डा. शरद श्रीवास्तव, डिवीजनल वार्डेन राजेश चन्द्र चौधरी ने किया।

स्टाफ आफिसर सुरेश गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, डिवीजनल वार्डेन नैय्यर आलम, विकास जालान, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन डा. उमेश श्रीवास्तव, आईसीओ शैलेश सिंह, वृंदावन शर्मा, चिरंजीव सिंह रेखी, अतुल मित्तल सहित अनेक वरिष्ठ वार्डेनों का निरंतर हौसला अफजाई करते रहें। वार्डेन ड्यूटी पर पूरी रात मुस्तैद रहे और पूरी रात मेला परिसर में श्रद्धालुओं की दर्शन कराने में मदद, मेले में आए श्रद्धालुओं भीड़/यातायात नियंत्रण, श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कराने, बिछड़े परिजनों को मिलाने में भी वार्डेनों का विशेष योगदान रहा।

ड्यूटीरत वार्डेन में पोस्ट वार्डेन डा.अमरनाथ जायसवाल, दिनेश चंद्र गुप्त, सतीश आर्य, संजय कुमार चौधरी, विजय कुमार पाठक, शेष नारायण मिश्रा, मनीष सिन्हा, अरुण शर्मा, सुभाष मणि त्रिपाठी, विकास श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार सिंह, डिप्टी पोस्ट वार्डेन प्रेम प्रकाश, अभिषेक कुमार, संजय कुमार श्रीवास्तव, अरुण पासवान, शाहनवाज अख्तर खान, आशीष सग्गर,रामप्रताप श्रीवास्तव आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!