गोरखपुर। अल फलाह एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में नौका विहार स्थित चौका चूल्हा बैकवेट हाल मे स्वामी विवेकानंद यूथ लीडरशिप अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बक्शीस अहमद वारसी विशिष्ट अतिथि के रूप में बालीवुड अभिनेता एवं निर्देशक जफर खान एवं चित्रा देवी क्षेत्रीय मंत्री भाजपा महिला मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र ,मिसेज इंडिया ग्लोब सलमा आयत उपस्थित रही।
सम्मान समारोह के आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव अफरोज अहमद ने अतिथियों एवं समाजसेवियों का स्वागत करते हुए कहा कि समाज में अच्छा काम करने वाले युवा कर्मयोगियो को जो निस्वार्थ भाव से देश एवं समाज की सेवा कर रहें हैं संस्था उन्हें सम्मानित करने का कार्य कर रही है ताकि समाज के ये युवा भविष्य में आगे बढ़े और देश और समाज को गौरवान्वित करते रहें।
मुख्य अतिथि बख़्शीश अहमद ने कहा कि अच्छा काम करने वाले लोगों को सम्मानित करना, उन्हें प्रोत्साहित करना भी एक बडा काम है मैं संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को इसके लिए बधाई देता हूं। विशिष्ट अतिथि चित्रा देवी, जफर खान, सलमा आयत ने भी अवार्ड पाने वालों को बधाई दी।
पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार सेराज अहमद कुरैशी को भी किया गया सम्मानित
सम्मान समारोह में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार सेराज अहमद कुरैशी,मानवाधिकार संगठन से रजी अहमद ,मिसेज क्वीन आफ यूपी ईस्ट रेखा पांडेय, इंडियन पुलिस महासंघ के चंद्रशेखर तिवारी पत्रकार इमरान खान, मिनहाज सिद्दीकी, लोकवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यव्रत जायसवाल, जिलाअध्यक्ष शारदा देवी, मित्रम परिवार से दीप मित्रम, समाजसेवी नितिन श्रीवास्तव, अजय सिंह, आयुष मिश्रा जावेद आलम खान, विशाल सिंह कुलदीप पांडेय, सत्य क्रांति पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदा सिंह चौहान, प्लानिंग डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री फेलो सत्य प्रकाश विद्यार्थी आदि को स्वामी विवेकानंद यूथ लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के हेल्थ केयर पार्टनर मेडिवर हास्पिटल के रामेश्वरम मिश्रा ने दस हजार रुपये के मेडी कवर का कूपन सभी सहभागियों में वितरित किया। ब्राडकास्ट पार्टनर डिपार्टमेंट आफ़ करेक्शन सामाधान विभाग ने कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया।
कार्यक्रम के सह आयोजक ब्रांड कनेक्ट के संस्थापक अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि सम्मान समारोह का डिजिटल प्रमोशन संस्थान द्वारा किया जाएगा।कार्यक्रम में रोशनी शर्मा, अवनी यादव, मोनिका प्रजापति, अंकिता पटेल श्रेया सिंह टीम मेडिवर से मधु चौधरी, पिंकी राय, अंकित श्रीवास्तव मनोज कुमार पांडेय सरफराज आलम खान, मो. इस्माइल आदि की सक्रिय भूमिका रही।