January 22, 2025
गोरखपुर: गुरु गोरक्षनाथ ब्लड बैंक के तत्वाधान में याँत्रिक कारखाना पुर्वाेत्तर रेलवे में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

गोरखपुर। गुरु गोरक्षनाथ ब्लड बैंक के तत्वाधान में याँत्रिक कारखाना पुर्वाेत्तर रेलवे ,गोरखपुर में मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक बी एन चौधरी व मुख्य कारख़ाना प्रबंधक योगेश मोहन, विशिष्ट अतिथि डिप्टी सीएमई /आर अनुभव पाठक द्वारा एक ब्लड डोनेशन कैम्प याँत्रिक कारखाना ,पुर्वाेत्तर रेलवे के जागृति कक्ष में आयोजित किया गया।

ललित नारायण मिश्र रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय के डॉ दिग्विजयसिंह निर्देशन एपीएचओ इंचार्ज में चीफ लैब सुपरिटेंडेंट हज़रत अली, धैर्य प्रकाश चीफ नर्स आशा वर्मा ,रंजना ओबेडया एवं गुरु गोरखनाथ ब्लड टीम के डॉ आर के श्रीवास्तव ,ग्रीश पाठक आदि संयुक्त टीम ने ब्लड डोनेशन कैम्प में अपनी सहभागिता दी।इस कैम्प में अधिकारीगण, कर्मचारियों व आरपीएफ जवानों आदि ने तीन दर्जन से अधिक ब्लड डोनेट किया ।

रक्तदाता श्रीमती शालिनी गोसाईं,प्रशांत दुबे,सीसेई अरविंद कुमार,एएसआई/आरपीएफ मो हसीम,अजय सिंह, मो अजरुद्दीन, अंकित श्रीवास्तव, समिट कर्मकार,आदि तीन दर्ज़नों से अधिक रक्तदाताओं एवं कार्यक्रम में सहयोग करने वाले नीरज श्रीवास्तव, शहाब हुसैन का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!