December 4, 2024
गोरखपुर: मानव अधिकार संगठन ने नवरात्र पर फल वितरण कार्यक्रम का किया आयोजन

गोरखपुर। दशहरा रामनवमी पर्व के अवसर पर फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन मानव अधिकार संगठन की तरफ से काली मंदिर गोलघर- गोरखपुर स्थान पर किया गया है। मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री(दर्ज़ा उत्तर प्रदेश सरकार) पुष्प दन्त जैन , विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर डॉ. सत्या पाण्डेय रहीं। मानवाधिकार के जिला अध्यक्ष मो रज़ी व मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन ने आए अतिथियों का स्वागत किया।

राज्यमंत्री पी डी जैन ने कहा कि यह संगठन सभी धार्मिक पर्वों पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है।विगत कई वर्षाेँ से यह हर पर्व पर हर फल वितरण आदि कार्यक्रम करता है।जो आपसी एकता व मानवता की मिशाल पैदा करता है। मैं विगत कई वर्षों से इस संगठन की सेवाभाव देख रहा हूँ। यह मानवता की अलख जलाये हुए है। समाज के सभी वर्गों तबके के लोग इस संगठन में बढ़ चढ़ के अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है।मेरी शुभकामनाएं इनके साथ है।

पूर्व महापौर डॉ. सत्या पाण्डेय ने कहा कि मानवाधिकार संगठन इस तरह के सभी मानवा कल्याणकारी आयोजन ,व मानवाधिकार के प्रति जागरूकता एवं विभिन्न प्रकार के मानवहित कार्यक्रम आदि करता रहता है।समाज के सभी सम्मानित जनता को इस संगठन ने जोड़े रखा है। इस संगठन के सभी पदाधिकारियों को मेरी शुभकामनाएं आप लोग हमेशा एकता ,मानवता की मिशाल है। विशेष रूप से मो रज़ी जी शहाब हुसैन जी व पूरी टीम को मेरा हृदय से बहुत बहुत प्यार।
जिला अध्यक्ष मो. रज़ी ने इस स्टेज से आए श्रद्धालुओं को फल आदि अतिथिओं के हाथों से वितरण कारवाया। मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । और बताया कि क्रोना काल से ही इस संगठन से जुड़े हुए वरिष्ठ समाजसेवी अजय जायसवाल(भोला भाई) बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति है।ज्यादा लाइम लाइट में नही बने रहते हैं । समाज मे अपनी सेवा देते रहते हैं।आज उन्होंने हम सब के निवेदन को स्वीकार किया इसके लिए उनका आभार और बाद में उन्होंने भी श्रद्धालुओं मे फल आदि वितरण किया ।
मानव अधिकार संगठन के प्रवक्ता शिवेंद्र पांडेय ,राजेश पाण्डेय, राजेंद्र निषाद ,राजू शर्मा, संजीव शर्मा,गौतम लाल श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, वसीम खान ,बदरुल हक ,डॉक्टर राशिद हुसैन, डॉ तबरेज़ ,मेहंदी हसन ,अनिल जयसवाल, भोला जयसवाल फैसल हुसैन ,तनवीर सिद्दीकी, असद खान ,मोहम्मद अफजल, करार मिर्ज़ा,एडवोकेट सुशील शर्मा,एडवोकेट इम्तियाज खान, आदि सभी का मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया अंत में संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक अनिल सिंह राठौर, ऋचा सिंह, पुनीत सिंह राठौर,अंजू सिंह व निहान सिंह राठौर को भी विशेष धन्यवाद व उनके कुशल जीवन की मंगल कामनाएं व प्राथना की गयी। जिला अध्यक्ष मो रज़ी व संगठन के पदाधिकारियों ने सभी सम्मानित जनता को देश वासियों को इस दशहरे पर्व पर मुबारकबाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!