अयोध्या। एंटी करप्शन ब्यूरो गोरखपुर की टीम ने एडीओ पंचायत मवई रविन्द्र कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। एडीओ पंचायत ने कामन सर्विस सेंटर के लिए आई धनराशि के भुगतान के लिए ग्राम प्रधान से रकम मांगी थी।
टीम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ब्लॉक क्षेत्र के अशरफनगर गांव में कॉमन सेंटर बनना है।जिसके लिए ग्रामनिधि के खाते में लगभग 4 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हो कर आई है।उक्त धनराशि में एडीओ पंचायत द्वारा बतौर रिश्वत के रूप में 20 हजार रुपये की डिमांड की गई ।ग्राम प्रधान द्वारा पूरे मामले की शिकायत एंटी करप्शन से कर मामले से अवगत कराया।
गुरुवार को ग्राम प्रधान द्वारा ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर जैसे ही एडीओ पंचायत को 20 हजार रुपये की रिश्वत दी। इसी दौरान टीम मौके पर पहुंची और रिश्वत लेने के आरोपी एडीओ पंचायत रविन्द्र कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया।
इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्र ने बताया कि 20 हजार की रिश्वत लेते हिरासत में लिए गए एडीओ पंचायत मवई के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।