
गोरखपुर। सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने संगठन केन्द्रीय कार्यालय राजेन्द्र नगर मे शूरवीर महापुरुष महाराणा प्रताप जी की जयंती मनाई, इस दौरान महाराणा प्रताप कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तिलक लगाये तथा उनके द्वारा देश के प्रति वीर योद्धा स्वरुप योगदान को स्मरण करते हुए नमन किया।
इस दौरान संगठन अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि महाराणा प्रताप जी के जीवनी से आज के युवाओं को ऐसे महानायक से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. महाराणा प्रताप द्वारा मुगलों से युद्ध मे संर्घष करना,धैर्य ना खोना लोगों को विकट परिस्थिति मे लड़ने कि शिक्षा देती है कि प्रत्येक परिस्थितियों मे मनुष्य को धैर्य व वीरता से काम लेना चाहिये.सदैव चट्टान कि तरह डटकर समस्याओं का सामना करना ही वीर योद्धा कि पहचान है. संर्घषमय जीवन मनुष्य के लिए विजय का माध्यम होता है,युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत है जो युवाओं मे निडरता के रक्त का संचार करता है!