आज एक कार आग का गोला बन गयी
कन्नौज। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुआ भट्टा के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर आज एक कार आग का गोला बन गयी, आग लगते ही ड्राइवर सहित कार सवार चार लोगो ने कूदकर बचाई जान।
बताया जाता है कि सभी कार सवार उन्नाव से शादी समारोह में होकर दिल्ली वापस जा रहे थे कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुआ भट्टा के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर अचानक कार में आग लग गई और कार धूं-धूं कर जलने लगी, सूचना पर पहुंची दमकल ने आधे घण्टे में आग पर पाया काबू।