December 23, 2024
चार बार बिकी महिला, नौ लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

Woman sold four times, nine people gang-raped

मुरैना। शादी समारोह में अपहृत महिला को चार जगह बेचा गया, नौ लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला के पति ने भी चार लाख रुपये में खरीदकर ही उसेस शादी की थी। हैरान करने वाला यह मामला मुरैना में सामने आया है। महिला ने जिन लोगों पर अपहरण व बेचने के आरोप लगाए हैं, उन लोगों ने ही उसका लालन-पालन किया और उसकी शादी करवाई थी। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में नौ लोगों पर केस दर्ज किया है। पति और अन्य स्वजनों पर भी मुकदमे की तैयारी की जा रही है।

कुंवरपुर गांव की 24 वर्षीय महिला रविवार देर रात सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची और बताया कि 14 फरवरी को वह जौरा रोड में एक शादी में आई थी। इसी दौरान लहर गांव के दीपू गुर्जर, वीरेंद्र गुर्जर, प्रताप गुर्जर, राजेंद्र गुर्जर व जीतू गुर्जर ने उसका अपहरण कर लिया। भिंड के कटमा गांव में उसे पंकज गुर्जर, सुनील गुर्जर और पप्पू खटीक को बेच दिया, जहां आठ दिनों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!