December 23, 2024
चालक आरक्षी नंदलाल चौरसिया का हुआ स्थानांतरण, CO सुनील दत्त दुबे ने माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर किया विदा

निचलौल-महराजगंज। निचलौल पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में नियुक्ति चालक आरक्षी नंदलाल चौरसिया के बृजमनगंज थाना स्थानांतरण पर सभी कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।

आरक्षी चालक 3 वर्षों से यहां नियुक्त थे, सेवा अवधि पूर्ण होने के कारण उनका स्थानांतरण बृजमनगंज कर दिया गया है। क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दुबे द्वारा माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर उनको विदा किया गया, उनके कार्य और व्यवहार की सभी लोगों ने सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!