December 22, 2024
चौबे वर्ल्ड स्कूल में एनुअल रिजल्ट एंड प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरिमनी का हुआ आयोजन

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड के ग्राम पकड़ी चौबे स्थित चौबे वर्ल्ड स्कूल में एनुअल रिजल्ट एंड प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरिमनी का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक कक्षा से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को तथा किंडरगार्टन, प्राइमरी व अपर प्राइमरी ग्रुप से 1-1 बच्चों को बेस्ट इन डिसिप्लिन एंड बेस्ट इन अटेंडेंस में ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर चौबे वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र चौबे, चौबे वर्ल्ड स्कूल के प्रबंधक इंजीनियर प्रशान्त चौबे तथा चौबे वर्ल्ड स्कूल के व्यवस्थापक संतोष तिवारी, आशीष कुमार शर्मा, विद्यासागर, अतेंद्र, हेमन्त, सपना, सुहानी, सौम्या, प्रतिभा इत्यादि एवं सारे मेधावी छात्रों के अभिभावक गण उपस्थित थे।

मेधावी छात्रों में कक्षा नर्सरी से पाविका विश्वकर्मा, राम सुधारे व आरूष यादव, कक्षा एलकेजी से रामसिद्ध, अनुष्का व अनुज शर्मा, कक्षा यूकेजी से रीना, अनुप्रिया शर्मा व‌ राधिका, कक्षा 1 से अब्दुल सम्मी, अमित प्रजापति व अंजली गुप्ता, कक्षा 2 से सुजीत प्रजापति, आर्यन विश्वकर्मा व आर्यन प्रजापति, कक्षा 3 से फिजा खातून, अर्चिता जयसवाल व राधिका गुप्ता, कक्षा 4 से आयत प्रवीन, अर्चना जायसवाल व संगम प्रजापति, कक्षा 5 से साहिल अली, ज्योति चौधरी व राज विश्वकर्मा, कक्षा 6 से अंकित गुप्ता, अमन चौधरी व अभिषेक खरवार, कक्षा 7 से आदित्य यादव, अलका गुप्ता व हर्षिता सिंह, कक्षा आठ से रंजीत गौर, अमृत तिवारी व आंचल यादव को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!