The girl student who jumped from the third floor of the hostel died, was four months pregnant
लखनऊ । छात्रावास Hostel की तीसरी मंजिल से छह दिन पहले कूदने वाली छात्रा Student का उपचार के दौरान मोत हो गई। छात्रा का ट्रॉमा सेंटर Trauma Center में उपचार चल रहा था। यह पूरा मामला बख्शी का तालाब के पास स्थित एक निजी छात्रावास का है।
बताया जा रहा है कि छात्रा चार माह की गर्भवती थी। परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो वह सीधे छात्रावास पहुंचे और छात्रा को बहुत डांटा। इसी के बाद वह टेंशन में आ गई और तीसरी मंजिल से कूद पड़ी।
पुलिस के अनुसार छात्रा लखीमपुर जनपद की निवासी थी और बीकेटी स्थिति एक निजी कॉलेज से बीटेक में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। यही वजह रही कि वह कालेज से थोड़ी ही दूरी पर एक निजी छात्रावास में रहती थी। उसके गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर 10 मई को घर वाले छात्रावास आये थे। यहां सबके सामने परिवारीजनों का उससे विवाद भी हुआ था।
यह भी आरोप लगा था कि सबके सामने घर वालों ने उसकी पिटाई भी कर दी थी। इसी के बाद आक्रोशित होकर छात्रा तीसरी मंजिल से कूद गई। तभी से उसका उपचार चल रहा था और सोमवार की शाम को उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।