सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा खुर्द मे आज फायर सर्विस सिसवा द्वारा छात्र-छात्राओं को अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया गया एंव अग्नि सुरक्षा के उपाय के बारे मे जानकारी दी गई।
फायर सर्विस सिसवा प्रभारी बैधनाथ यादव ने बताया की 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बंदरगाह स्थित फोर्ट स्टाइकाईन नामक जहाज में हुए विस्फोट में अग्निशमन विभाग के 66 अधिकारी व कर्मचारी शहीद हो गए थे तभी से अग्निशमन विभाग के अधिकारी और फायर सर्विस की टीम द्वारा स्कूलों, औद्योगिक संस्थान, होटलों, सरकारी भवन में जाकर अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया जाता है।
फायर सर्विस टीम के चालक विजय कुशवाहा, फायरमैन रामकेश यादव एंव रतन प्रकाश पाठक ने अग्नि-शामक यंत्र का उपयोग प्रदर्शन करके दिखाया एंव छात्र-छात्राओं को अग्नि सुरक्षा उपाय संबन्धित हैंडबिल भी बाटें ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक एन0 बी0 पाल,प्रधानाचार्य पी0 के0 स्वेन, संजय सिंह, रवीन्द्र सिंह, उमेश यादव, शिवकुमार चौरसिया, अफजल खान एंव रंजीत सिंह आदि शिक्षक उपस्थित थे।