November 22, 2024
जयमाला के बाद दूल्हा हुआ गायब, मचा हड़कंप

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद शहर में जयमाला के दौरान दुल्हन को देखकर देखकर दूल्हा फरार हो गया. यही नहीं उसके अन्य घर वाले भी धीरे-धीरे फरार हो गए. इस मामले में लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि दूल्हा और उसके घर वाले तय रकम लेने के बाद शादी में स्कॉर्पियो मांग रहे थे. स्कॉर्पियो देने से इनकार करने पर लड़का पक्ष फरार हो गया है. लड़की के पिता ने शिकोहाबाद कोतवाली में दहेजलोभी दूल्हा और उसके घर वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है.पुलिस का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी

The groom disappeared after Jaimala, created a stir

शिकोहाबाद के स्टेशन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में गुरुवार की रात फर्रुखाबाद से एक बारात आई थी. गाना हुआ बजाना हुआ.शादी की कुछ रस्में भी हुई. बारातियों ने दावत भी खाई. सब कुछ सामान्य चल रहा था. हंसी खुशी के साथ शादी की रस्में अदा की जा रही थी. कुछ देर बाद जयमाला की घड़ी आई तो जयमाला भी पड़ी. दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे के गले में माला डाली.शादी की रश्मों के बीच दुल्हन पक्ष के लोग भात पहने में लग गए. इसी दौरान दूल्हे और उसके घर वाले अचानक लापता हो गए.

जब दूल्हा और उसके घर वाले नहीं दिखे तो लड़की पक्ष में उन्हें फोन भी किया लेकिन फोन स्विच ऑफ जा रहे थे. क्या बात हुई इसकी जानकारी दो लड़की पक्ष नहीं दे सका लेकिन लड़की के पिता राजेंद्र सिंह का आरोप है कि लड़का पक्ष उनसे दहेज में स्कॉर्पियो की अतिरिक्त मांग कर रहा था. जबकि वह दहेज में 22 लाख रुपया दे चुके हैं. दुल्हन का पिता होमगार्ड विभाग में तैनात है जबकि दुल्हन का पिता रोडवेज परिवहन निगम में नौकरी करता है.

दूल्हा के भाग जाने के बाद दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाकर सुनी बैठी रही और उसके अरमानों पर पानी फिर गया. पिता ने थक हार कर कोतवाली शिकोहाबाद में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है. थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि तहरीर मिल गई है. एफ आई आर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!