December 23, 2024
जिसके लिए घर छोड़ा, अपनों से रिश्ता तोड़ा, उसी प्रेमी ने दी खौफनाक सजा

शामली। शामली जनपद बाबरी थाना क्षेत्र के बंतीखेडा गांव में युवती (18) की हत्या कर शव नलकूप के कुएं में फेंक दिया गया। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस के प्रयासों के बाद कुएं में मिले शव की पहचान गांव फतेहपुर निवासी ईशा उर्फ नईमा के रूप में हुई है। पुलिस ने ईशा के पिता की तहरीर पर प्रेमी आशु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं आरोपी प्रेमी फरार है पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

बताया गया कि हाल ही में युवती ने प्रेमी से शादी करने की सूचना परिजनों को जैसे ही लगी तो परिजन उसे लेने के लिए पहुंचे थे लेकिन युवती ने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया। उसे शायद ही इस बात का अंदाजा हो कि जिस प्रेमी के लिए वह अपनों से रिश्ता तोड़कर अपना घर छोड़कर जिंदगी साथ बिताने के सपने देख रही है वहीं उसकी जान ले लेगा। बंतीखेड़ा गांव से 50 मीटर दूर शुक्रवार सुबह ब्रह्मपाल सिंह के नलकूप के कुएं में एक युवती का शव ग्रामीणों ने देखा। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पर थाना पुलिस, एसपी अभिषेक झा और एएसपी ओपी सिंह मौके पर पहुंचे। शव को कुएं से निकलवाया। उसके गले पर निशान थे और हाथ पर आशु लिखा था। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव मोर्चरी भिजवा दिया।

हाथ पर लिखे आशु नाम की बात फैली तो ईशा के परिजन मोर्चरी पहुंचे और उसकी पहचान की। ईशा के पिता राशिद ने गांव बंतीखेड़ा के ही आशु के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बंतीखेड़ा में है ईशा की बड़ी बहन की ससुराल
ईशा की बड़ी बहन मुस्कान की शादी करीब आठ वर्ष पूर्व बंतीखेड़ा में हुई थी। गांव में युवती का शव मिलने की सूचना जब मुस्कान को मिली तो उसने अपने पिता को फोन पर बताया। बताया जा रहा है बहन के यहां आने-जाने के दौरान ही ईशा का आशु से प्रेम प्रसंग शुरु हो गया था जिसके बाद दोनों दो मार्च को घर से फरार हो गए थे।

13 मार्च को ईश अपने घर फतेहपुर लौट गई थी और आशु के साथ शादी करने की जानकारी पुलिस को दी थी। 17 मार्च को वह फिर से आशु के पास चली गई थी। आशु के पिता की सूचना पर परिजन उसे लेने पहुंचे लेकिन वह साथ नहीं आई थी। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!