December 22, 2024
जुमें की नमाज को लेकर पुलिस रही सतर्क, सिसवा में ADM सहित कई अधिकारी रहे मौजूद

Police remained alert about Friday prayers, many officers including ADM were present in Siswa

सिसवा बाजार-महराजगंज। सर्किल निचलौल के सभी पांचों थानों में आज जुमे की नमाज कड़ी प्रशासनिक व पुलिस व्यवस्था के बीच सकुशल संपन्न हुई । संवेदनशील सिसवा बाजार थाना कोठीभार में एडीएम महाराजगंज पंकज वर्मा, एसडीएम निचलौल सत्य प्रकाश मिश्रा व पुलिस उपाधीक्षक /क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे, बीडीओ सिसवा प्रभारी निरीक्षक रामाशीष यादव सिंह व पुलिस बल के उपस्थित रहे।

जुमे की नमाज में सभी स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी तथा प्रत्येक मस्जिद व धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया गया था, सुबह 10बजे से शाम 5 बजे तक सभी प्रमुख चौराहों पर व मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तैनात रही, कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है जुमे की नमाज सकुशल संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!