The brother-in-law chewed the thumb of the daughter-in-law with the tooth, the reason would be astonishing
हरदा। थाने में चौंकाने वाला मामला सामने आया। जोशी कालोनी निवासी जेठ सुरेश साकल्ले ने अपनी बहू को प्रतियोगी परीक्षा नहीं दे सके, इसलिए उसका दांत से सीधे हाथ का अंगूठा चबा लिया। इलाज के दौरान अंगूठे में चार टांके लगाने पड़े।
महिला की रिपोर्ट पर आरोपित जेठ, सतीश साकल्ले के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच एवं धमकी देने का केस दर्ज किया गया।