Teej festival celebrated in jail, smile came on the faces of women prisoners
बुलंदशहर । अपने सुहाग की सलामती के लिए सजी सवरी ये महिलाएं किसी क्लब में नही है बल्कि इन्हें ये मौका स्वमसेवी संस्था के सहयोग से मिला है और ये बुलंदशहर जिला जेल में विभिन्न मामलों में बंद है लेकिन आज ये अपने सारे गम भुलाकर तीज का त्योहार मना रही है।
जेल अधीक्षक ने बताया कि वो प्रतिबद्ध है जेल में निरुद्ध बंदियो के जीवन में आशावादी दृष्टिकोण लाने के लिए इसके लिए वो समय समय पर इस तरह के आयोजन करते रहते है