
लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के बाराबंकी स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारी मंटू कुमार, शंटमैन ने अपनी समर्पित एवं साहसिक यात्री सेवा का प्रदर्शन करते हुए ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फँसे एक यात्री के जीवन की रक्षा अपने प्राणों को संकट में डालकर करते हुए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि बाराबंकी के प्लेटफार्म नंबर एक से ट्रेन नम्बर-15065 गोरखपुर – पनवेल एक्सप्रेस के प्लेटफार्म से चलने के बाद एक यात्री दौड़ते हुए ट्रेन में चढऩे की कोशिश करने लगा परंतु उसका पैर स्लिप हो गया और वह ट्रेन के नीचे ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गया । प्लेटफार्म पर शंटमैन मंटू कुमार ने दौड़कर उस यात्री का हाथ पकड़ लिया और चलती ट्रेन के साथ उस यात्री का हाथ पकड़े करीब 100 मीटर तक दौड़ते रहा परंतु यात्री का हाथ नहीं छोड़ा। जिसके उपरांत ट्रेन को रुकवाया गया और उस यात्री को ट्रेन के नीचे से आरपीएफ उप निरीक्षक रोहित कुमार तथा जीआरपी इन्सपेक्टर परवेज अली खान की सहायता से निकाला गया। ऑन ड्यूटी शंटमैन मंटू कुमार की सूझबूझ से उस यात्री की जान बच गई।