December 23, 2024
ट्रेन की चपेट में आने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत

Traumatic death of two innocent people after being hit by a train

झांसी। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मैलोनी में रेल पटरियो के किनारे खेल रहे दो मासूमों की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों बच्चों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

दरअसल चितावत गांव की रहने वाली महिला अपने दोनों बच्चों के साथ ग्राम मेंलोनी मायके आई थी, आज शाम को महिला शौच क्रिया के लिए रेल पटरी के पास गई तो उसके पीछे पीछे दोनों बच्चे भी आ गए, 5 साल की किंतू और 3 साल रागवानी रेल पटरियों के किनारे खेलने लगे इसी दौरान ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आने से दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों मासूमों बच्चों की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!