December 22, 2024
ठुठीबारी पुलिस ने नशीली दवाओं के सौदागर को किया गिरफ्तार, नशीली इन्जेक्शन बरामद

Thuthibari police arrested drug dealer, drug injection recovered

महराजगंज। डॉ0 कौस्तुभ, के निर्देशानुसार जनपद में अवैध नशीली दवाओ की तस्करी की रोकथाम हेतु निवेश कटियार, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व सुनील दत्त दूबे, क्षेत्राधिकारी निचलौल के कुशल नेतृत्व में व0उ0नि0 अरूण कुमार दूबे , एसएसबी टीम औषधि निरीक्षक की टीम द्वारा दिनांक 11.05.2022 को समय करीब 23.45 बजे मुखबिर खास की सूचना पर थाना ठूठीबारी क्षेत्रान्तर्गत कस्वा ठूठीबारी पीलर संख्या 506/11 के पास से एक अभियुक्त को 48 एम्पुल नुफिन इन्जेक्शन नशीली व 48 एम्पुल सेराजैक इन्जैक्शन नशीली के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 66/2022 धारा -8/22 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तारी अभियुक्त का विवरण
सुदर्शन तिवारी पुत्र तोयानाथ तिवारी स्थाई पता जिला कास्की नगर पालिका लेखनाथ बडा न0 12 अस्थाई पता जिला कास्की मा0 ना0 पा0 पोखरा बडा नं0-30 अपनी उम्र करीब 33 वर्ष
बरामदगी का विवरण
48 एम्पुल नुफिन इन्जेक्शन नशीली व 48 एम्पुल सेराजैक इन्जैक्शन नशीली ।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम
व0उ0नि0 श्री अरूण कुमार दूबे, थाना ठूठीबारी, .हे0का0 राजेश सिंह, हे0का0 विक्रम बहादुर सिंह, का0 सोनू कुमार थाना ठूठीबारी, मु0आ0 रविकान्त सविता एसएसबी ठूठीबारी, आ0 एम0 शिवा एसएसबी ठूठीबारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!