Double decker sleeper bus became a ball of fire
कन्नौज। सौरिख थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे 135 किमी. पर देर रात गोंडा से दिल्ली जा रही प्राइवेट डबल डेकर स्लीपर बस तकनीकी खराबी से आग का गोला बन गयी, यह घटना बीती रात की है, ऐसे में धुएं से घुटन होने पर सो रहे 120 सवारियों ने जग कर किसी तरह कूदकर जान बचाई।
बताया जाता है कि बस की एसी के तार में शॉट सर्किट होने के कारण यह हादसा हुआ, सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने दमकल बुला बुझवायी आग। जान बचाकर कूदी सवारियों को दूसरी बस से आगे भेजा, भयावह हादसे में कोई जनहानि नही हुई।