Doctor’s wife started falling in love with the blower, together with lover gave painful death to husband
गोंडा। में पुलिस ने दवा व्यापारी की हत्या का खुलासा कर दिया। पत्नी और उसके प्रेमी ने दवा व्यापारी की मौत की साजिश रची। इसके बाद प्रेमी ने एक दोस्त के साथ मिलकर दवा व्यापारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद डेडबॉडी को बोरे में भरकर उसे भूसे की कोठी छिपा दिया था।
एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि 16 मई को दवा व्यापारी रमवापुर नायक निवासी लालमनि विश्वकर्मा लापता हो गया था। इसके बाद उसके पिता दयाराम विश्वकर्मा के पास 4 लाख रुपए की फिरौती के लिए फोन आया था। वहीं, 19 मई को लालमनि की डेडबॉडी घर से महज 250 मीटर दूर एक भूसे की कोठी में मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की थी।
एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। सीओ सदर, सर्विलांस टीम और एसओजी ने सीसीटीवी और अन्य माध्यमों के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया।
उन्होंने बताया कि मृतक लालमनि के घर के पास ही जुम्मन का घर है। जुम्मन गांव में ही झाड़-फूंक करता है। इस बहाने लालमनि की पत्नी अर्चना का जुम्मन के घर आना जाना हो गया था। इस दौरान जुम्मन और अर्चना के बीच अवैध संबंध भी बन गए थे। इसका लालमनि विरोध करता था। मामला बढऩे पर अर्चना और जुम्मन ने लालमनि को रास्ते से हटाने की साजिश रची। दोनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई।
जुम्मन ने लालमनि की हत्या के लिए नाथू विश्वकर्मा ने साथ पूरी स्क्रिष्ट रची। 16 मई को देर शाम नाथू ने फोन करके लालमनि को बुलाया। नहर पुलिया रमवापुर में नाथू और उसके अन्य साथियों ने लालमनि के साथ बैठकर शराब पी। शराब पिलाने के दौरान ने धारदार हथियार ने लालमनि की हत्या कर दी। इसके बाद लालमनि की शव को बोरे में भरा। उसे नाथू के ही भूसे की कोठी में छिपा दिया था। उसके ऊपर से भूसा और उपले भी रख दिए थे। एसपी ने बताया कि सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।