संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश के परंपरागत उच्च शिक्षा संस्थानों के माध्यम से व्यवसायिक एवं कौशल विकास के महत्व का अध्ययन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विशेष संदर्भ में शीर्षक विषय पर हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद,शिक्षक शिक्षा विभाग (बी.एड.) के अध्यक्ष डा. पूर्णेश नारायण सिंह को प्रदेश के राजकीय एवं अनुदानित महाविद्यालयों के शिक्षकों को शोध कार्य हेतु रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत अनुदान की स्वीकृति प्रदान की गई है।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश के राजकीय एवं अनुदानित महाविद्यालयों से रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद,लखनऊ के अधीन गठित विशेषज्ञ से कराने के उपरांत विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशक उच्च शिक्षा,उत्तर प्रदेश-प्रयागराज के पत्र संख्या 24/2023/681/सत्तर-4-2023-002-4(59)2022 दिनांक 28 मार्च द्वारा डॉ सिंह को यह महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया है।
डॉ सिंह इससे पूर्व भी अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करते रहे हैं। वर्तमान में आप सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत हैं। सिंह की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी,प्रोफेसर विजय कुमार राय,प्रोफेसर प्रताप विजय कुमार,प्रोफेसर विजय कृष्ण ओझा, प्रोफेसर गणेश कुमार श्रीवास्तव,डॉ अनुभव श्रीवास्तव,डॉ शशिकांत राव,डॉ अमर सिंह,डॉ अनुपम पति त्रिपाठी,डॉ अमित मिश्रा,डॉ चंद्रभान,डॉअमर नाथ पाण्डेय,डॉ विजय कुमार मिश्र,डॉ मनोज कुमार वर्मा,डॉ मनोज कुमार मिश्र आदि ने खुशी जताई है।