December 23, 2024
स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, दो महिलाओं सहित 4 गिरफ्तार

Sex racket was running for one and a half year, 6 arrested including two girls

मुजफ्फरपुर। शहर के एक मकान में डेढ़ साल से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है, आस-पास के लोग यहां हर रोज लड़कियों व अन्य लोगों के आने-जाने से परेशान थे, वही शिकायत पर पुलिस भी कोई कार्यवाही नही कर रही थी ऐसे में घर को पहले घेर लिया फिर हंगामा खड़ा होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से चार युवकों और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है, यहां से कुछ शराब की बोतलें भी मिली है।

बताया जाता है कि ब्रह्मपुरा थाना इलाके की पंवरिया टोला गली के एक मकान में करीब डेढ साल से लड़कियों के साथ ही अन्य लोगों का आना-जाना लगा रहता था, जिसको लेकर मुहल्ले के लोग परेशान थे, कई बार पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी।

https://upabtak.com/archives/5020

इधर शुक्रवार को फिर से युवतियों को मकान पर लाए जाने की जानकारी मिलने पर मुहल्ले के लोग आक्रोशित हो गए और मकान को घेर कर हंगामा करने लगे, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने मकान से औराई के चार युवकों और मिठनपुरा थाना क्षेत्र की दो युवतियों को पकड़ा वही तलाशी लेने पर एक बोतल शराब और कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिले। पुलिस चारों युवक और दोनों युवतियों को भीड़ से बचाकर थाने लायी। इनसे पूछताछ चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!