January 23, 2025
तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार

रायबरेली। जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के बैरीहार गांव निवासिनी तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई। पति ने जगतपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि नगदी व सोने चांदी का जेवरात लेकर पत्नी गायब हो गई है।
सोमवार को अभय कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी बैरीहार ने जगतपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह शहर में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था और उसके पत्नी मां बाप के साथ घर में रहती थी। जो अपने प्रेमी के साथ दो बच्चों को छोड़कर तथा तीसरे बच्चे को साथ लेकर व घर में रखे 6 लाख नगद व सोने चांदी के जेवरात उठा ले गए।

घटना की जानकारी होने पर पीड़ित के पिता अशोक कुमार ने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी जिसके बाद पीड़ित ने घर आकर काफी खोजबीन किया लेकिन पत्नी का कुछ पता नहीं चला उसके बाद एक नंबर से फोन पर धमकी मिली की पत्नी और पैसा भूल जाओ नहीं तो जिंदगी से हाथ धो बैठोगे पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात युवक के खिलाफ अपनी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने घर के नगदी व सोने चांदी के जेवरात उठा ले जाने के आरोप में कार्यवाही की मांग की है।
जब इस बाबत जगतपुर कोतवाल गौरवकुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!