December 23, 2024
तीन सौ रूपये मजदूरी न देने पर भांजे ने मामा की करदी हत्या

भांजे ने मामा की हत्या कर फरार हो गया

झाँसी। क़स्बा लहचूरा में बीते रोज हुई एक हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने 72 घंटों के अंदर कर दिया है एसएसपी शिवहरि मीणा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि तीन सौ रूपये मजदूरी न देने पर भांजे ने मामा की हत्या कर फरार हो गया था 

बताया गया कि थाना लहचूरा के ग्राम बरुआमाफ का हरने बाला मृतक भैयालाल ढीमर गांव से निकली नदी में मछली पकड़ने का काम करता था जिसके चलते मृतक ने अपने भांजे राजेंद्र ढीमर को भी मछली पड़ने के काम के लिए आपने साथ लगा लिया था पुलिस ने बताया की आरोपी राजेंद्र ढीमर ने मामा भैयालाल से काम के ऐबज में मजदूरी मांगी तो मृतक भैयालाल ने दो सौ रूपये प्रति दिन के हिसाब से भांजे को मजदूरी दी तो भांजे ने मामा से पांच सौ रूपये प्रति दिन के हिसाब से मजदूरी देने को कहा इसी बात पर मृतक बैयलाल और राजेंद्र के बीच विबाद होने लगा तभी तहस में आकर राजेन्द्र ढीमर ने अपने मामा भैयालाल की नाव की पटबार से हमला कर के उसकी हत्या करने के बाद फरार हो गया था।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!