November 21, 2024
तो कप्तानगंज से सिसवा, निचलौल मुख्य मार्ग बनेगा फोरलेन राजमार्ग संख्या SH112!

सिसवा बाजार-महाराजगंज। कप्तानगंज से सिसवा, निचलौल मुख्य मार्ग को फोरलेन बनाए जाने की खबरों को लेकर मुख्य सड़क के अगल-बगल रहने वालों लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

मिलीजानकारी के अनुसार आज सुबह से सोशल मीडिया में एक अखबार की कटिंग काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश में 21 राज्य मार्गों की 1800 किलोमीटर सड़कों के चौड़ीकरण, पी पी मॉडल पर काम शुरू होने की जानकारी दी गई है, इन 21 राज्य मार्गों में कप्तानगंज, घुघली, सिसवा व निचलौल मुख्य मार्ग 45.50 किलोमीटर राजमार्ग संख्या एसएच 112 का भी नाम है, ऐसे में अखबार की कटिंग सोशल मीडिया में वायरल होते ही कप्तानगंज, घुघली, सिसवा व निचलौल मुख्य मार्ग के अगल-बगल रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।

चर्चाओं के अनुसार पिछले साल भी एक वाहन द्वारा इस मार्ग के चौड़ीकरण का प्रचार प्रसार किया गया था और आज अखबार की कटिंग वायरल हो रही है, उससे तो यह साफ हो गया है कि कहीं ना कहीं यह सड़क फोरलेन के रूप में बनने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!