दोषी व्यक्तियों के लिए कठोर सजा दिलाये जाने व इसकी पुनरावृत्ति ना होने के निर्देश
जनपद ललितपुर में बयान लेने के बहाने नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार की घटना शीर्षक से प्रसारित समाचार का स्वतः संज्ञान लेकर आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम द्वारा दोषी व्यक्तियों के लिए ऐसी कठोर सजा दिलाये जाने व भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना होने के निर्देश देने के साथ ही पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ को पत्र भेजकर तत्काल आख्या मांगी गयी है।
लखनऊ । उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीडऩ की घटनाओं पर रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया में प्रसारित समाचारों का संज्ञान लेकर गम्भीर प्रकरणों पर समुचित कार्यवाही की जाती है।
अध्यक्ष ने कहा कि यह घटना प्रदेश की समस्त महिलाओं के लिये अत्यन्त अपमान जनक एवं महिलाओं की गरिमा के विपरीत है। उन्होंने उ.प्र. प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर महिला उत्पीडऩ की रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों एवं प्रभावी कार्यवाही करने के उपरान्त भी ऐसी घटनाओं का संज्ञान में आना अत्यन्त खेदजनक बताया।
मा. अध्यक्ष द्वारा संदर्भित घटनाक्रम के सम्बन्ध में विस्तृत आख्या तत्काल आयोग को उपलब्ध कराये जाने निर्देश दिये गये।