The photo in the inspector’s uniform had to go viral, police took action
मथुरा। दरोगा की वर्दी में सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करना युवक को भारी पड गया। थाना छाता पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 171 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उप निरीक्षक राजकुमार सिंह ने अपनी तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई है।
भगत सिंह पुत्र शिवचरण निवासी गौहारी ने दरोगा की वर्दी में एक फोटो खिंचवाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छाता पुलिस को किसी ने इसकी शिकात कर दी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी।