January 23, 2025
दर्जनिया ताल पर सरकार ध्यान दे तो पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, योगेश प्रताप सिंह ने राज्य पर्यटन विभाग भेजा पत्र

सिसवा बाजार-महाराजगंज। महाराजगंज जिले के सोहगीबरवा वन्य अभ्यारण क्षेत्र में स्थित दर्जनिया ताल जो पर्यटन के रूप में धीरे-धीरे बढ़ रहा है, उसको और बढ़ाने के लिए समाज समाजसेवी योगेश प्रताप सिंह उर्फ पिंकू भाई ने महानिदेशक उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विभाग को ऑनलाइन एक सुझाव पत्र भेजा है।

योगेश प्रताप सिंह उर्फ पिंकू भाई ने महानिदेशक उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन को भेजें सुझाव में लिखा है कि मैं महाराजगंज जिले का रहने वाला हूं और मुझे बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि हमारा जिला प्राकृतिक रूप से बहुत सम्पन्न है और सोहगीबरवा वन्य अभ्यारण क्षेत्र भी है जो आए दिनों में बाघ और हिरण के झुंड देखने को मिल रहा है तो वहीं निचलौल तहसील के बगल में दर्जनिया है जहां लगभग 300 से अधिक मगरमच्छ वन विभाग की निगरानी में रह रहे हैं, जहां प्रतिदिन आसपास के लोग तो आ ही रहे हैं साथ में बिहार प्रदेश से और नेपाल राष्ट्र से भी पर्यटक आ रहे हैं, इसी को देखते हुए वहां पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है इसके लिए अच्छी सड़क और प्रचार-प्रसार की जरूरत है और वहां पर्यटन के हिसाब से सुविधा की भी जरूरत है, तथा मगरमच्छ जहाँ विलुप्त हो रहे हैं वही यहां पर उनकी संख्या में वृद्धि हो रही है, ऐसे में यहां अगर मगरमच्छ सेंटर बनाया जाए जिससे इनकी संख्या भी बढ़ेगी और आने वाले पर्यटकों की संख्या को भी बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने यह लिखा है की बौद्ध सर्किट से भी दर्जनिया ताल को जोड़ दिया जाए, क्यों कि भगवान बुद्ध का ननिहाल भी महाराजगंज जिले में दर्जनिया ताल के नजदीक ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!