February 23, 2025
दर्दनाक हादसाः स्कूली बस ने मासूम को रौंदा, सड़क पर बिखरे चीथड़े

आगरा। बाह थाना क्षेत्र के बटेश्वर में तेज रफ्तार स्कूल बस ने आज मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे 2 साल के मासूम को रौंद दिया, इतना ही नही मासूम का शव बस में फंसकर काफी दूर तक घिसटता गया जिससे उसके चीथड़े सड़क पर बिखर गए, घटना जानकारी मिलते पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ंले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार बीएस शिक्षा निकेतन बटेश्वर की बस हर रोज की तरह आज मंगलवार की सुबह बच्चों को लेकर वह वापस स्कूल के लिए लौट रही थी कि इसी समय एक महिला पैदल ही अपने दो वर्षीय बच्चे रुस्तम की तबीयत खराब होने पर दवा दिलाने जा रही थी कि पीछे से आई तेज रफ्तार बस ने बच्चे को टक्कर मार दिया, टक्कर लगने के बाद मासूम सड़के के बीच की तरफ गिर गया बस में फंसकर कुछ दूरी तक घिसटता भी चला गया, जिससे उसके चीथड़े सड़क पर बिखर गए।

इस घटना को देख मासूम बच्चे की मां व आसपास के लोग चिल्लाए तब चालक ने ध्यान दिया और तत्काल गाड़ी खड़ी कर बीहड़ के रास्ते जंगल की तरफ भाग निकला।
चालक की लापरवाही और घटना से आक्रोशित लोगों ने बस में तोड़फोड़ की, देखते ही देखते मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों में स्कूल प्रशासन और चालके के प्रति जबरजस्त आक्रोश है। इसी बीच कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत किया। पुलिस ने शव को समेटा और उसे कपड़े में बांधा। पुलिस ने मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। इंस्पेक्टर संजीव शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!