December 27, 2024
दर्दनाक हादसा: ट्रक व वैन की भिड़ंत में गर्भवती महिला और उसके पति सहित 6 की दर्दनाक मौत

Traumatic accident: 6 including pregnant woman and her husband died in a collision between a truck and a van

सहारनपुर। बेहट इलाके में रविवार की रात दर्दनाक सड़क हादसे में गर्भवती महिला और उसके पति सहित चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से घायलों को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जन्हाँ इलाज के दौरान 2 लोगो ने और दम तोड़ दिया, हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पंचनामा कर मोर्चरी में रखवा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर गंदेवड पेट्रोल पंप के पास खनन से भरे ट्रक और वैन की टक्कर हो गई। जिसमें वैन में सवार मिर्जापुर निवासी दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 2 घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

बताया जा रहा है कि खनन के एक डंपर ने सामने से आ रही एक वैन को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि वेन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मिर्जापुर निवासी आदिल पुत्र फुरकान, मशकुर पुत्र मंजूर व आसमा पत्नी आदिल व रुखसार पत्नी मकसूद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, रिहाना पत्नी सलीम, सुल्ताना पत्नी फुरकान, फुरकाना पत्नी रहमान घायल हो गए जिसमे से 2 महिलाओ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि सभी मिर्जापुर पोल के रहने वाले हैं। उधर, हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने हादसे की खबर परिजनों को दी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!