April 23, 2025
दशकों से पत्रकार हितों में कार्य कर रहा ग्रापए: जेपी राव

सिसवा बाजार-महराजगंज। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मण्डल कार्यकारिणी की एक बैठक आज नगर के अवंतिका मैरिज हाल में मण्डल अध्यक्ष जयप्रकाश गोविन्द राव की अध्यक्षता में हुई।ग्रापए के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन वीरेन्द्र सिंह विशेष रुप से मौजूद रहें।संचालन मंडल महामंत्री संजीव कुमार मिश्र ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए कैप्टन वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि संगठन की एकता ही संगठन की शक्ति हैं, पत्रकार हितों का यह संगठन प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहा हैं।

मंडल अध्यक्ष जेपी गोविन्द राव ने कहा कि पत्रकार हितों के लिए ग्रापए दशकों से कार्य कर रहा हैं।जब भी पत्रकारों के हितों की बात आई हैं संगठन सबसे आगे रहा हैं।
मंडल उपाध्यक्ष डॉ नागेन्द्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता में निष्पक्षता और विश्वसनीयता सबसे अहम हैं।

कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष गोरखपुर डॉ विपिन शाही, जिलाध्यक्ष महराजगंज अजय कुमार जायसवाल, प्रताप नारायण जायसवाल, पंकज पाण्डेय आदि ने सम्बोधित किया।
इस दौरान प्रभुनाथ गुप्ता, अभिषेक शाही, पंकज भारद्वाज, संतोष जायसवाल, प्रेमप्रकाश, शिवदास सिंह, अमर सिंह, अजय सिंह, पुनीत मिश्र, संजय सिंह, अरुण वर्मा, आशुतोष रौनियार, अरुणेश गुप्ता, ओंकार कसेरा, बलराम मिश्र, दिनेश यादव, रवि प्रताप सिंह व डॉ अरुण सिंह आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!