December 27, 2024
दिवंगत पत्रकार सुभाष कुमार के घर पहुंचे इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय पदाधिकारी, माता-पिता से मिलकर दिया सांत्वना

बखरी-बेगूसराय। निर्भीक युवा पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या लोकतंत्र की आवाज़ को दबाने की कोशिश है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सुभाष जिस बेबाकी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ पत्रकारिता करते थे वह आज के पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत है।

उक्त बातें इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार प्रदेश सचिव पंकज कुमार झा ने दिवंगत पत्रकार सुभाष कुमार के बखरी स्थित पैतृक आवास पर उनके माता-पिता के बीच संवेदना प्रकट करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सुभाष की व्यवहार कुशलता एवं ईमानदारी हमें उनकी याद दिलाती रहेंगी।

उक्त अवसर पर बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह हिंदी, भोजपुरी एवं मैथिली फिल्मों के चर्चित अभिनेता अमिय कश्यप ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की हत्या होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे समाज में गलत संदेश जाएगा। प्रशासन दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!