महराजगंज। सरकार ने दीपावली से पहले अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रत्येक राशन कार्ड पर 18 रूपये प्रति किलों की दर से तीन किलो चीनी देने का फैसला किया है, इसके साथ ही पहले की तरह पात्र गृहस्थी व अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो चावल भी दिया जाएगा।
डीएसओ एपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को माह अक्तूबर में 20 से 31 अक्तूबर तक अगस्त माह का निशुल्क चावल दिया जाएगा। इसके साथ ही अन्त्योदय कार्डधारकों को आवंटित माह जुलाई, अगस्त व सितंबर माह का तीन किलो चीनी भी वितरित किया जाएगा। इसके लिए अन्त्योदय कार्डधारकों को चीनी के लिए 18 रुपये प्रति किलो की दर से भुगतान करना होगा। सभी कोटे की दुकानों पर सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण होगा। मोबाइल ओटीपी के माध्यम से 31 अक्तूबर को वितरण होगा।
डीएसओ एपी सिंह ने सभी आपूर्ति निरीक्षकों व कोटेदारों को नियमानुसार समय से चीनी और चावल वितरित करने का निर्देश दिया है।