सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर पालिका अंतर्गत पिपरिया में दुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका आज फाइनल मुकाबला हुआ, पिपरिया में आयोजित दुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता के आज के फाइनल मुकाबले के दौरान सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने आज के मैच का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद स्वयं क्रिकेट के मैदान में उतरे और हाथों में बल्ला लेकर पहला गेंद खेल इस मैच का शुभारंभ किया, इसके साथ ही उन्होंने मैंच में विजेता खिलाड़ियों को शील्ड व नगद देकर पुरस्कृत भी किया।