मऊ। दोहरीघाट थाना अंतर्गत जमुनीपुर में दुबई में रह रहे युवक की मृत्यु होने से शोक की लहर दौड़ पड़ी। बताते चलें कि विगत 23 दिसंबर को रवि चैहान पुत्र सुवचन चैहान उम्र 28 वर्ष दुबई में रहता था काम करता था जहां पर पत्थर गिरने के कारण युवक की मौत हो गई। युवक का शव रविवार को उसके पैतृक गांव जमुनीपुर पहुंचा जैसे ही शव गांव में पहुंचा घर पर शोक जताने वाले लोगों का तांता लग गया।
गांव वासियों का कहना है कि बेहद ही मिलनसार व्यक्ति थे गांव पर आने पर लोगों से मिलना लोगों के सुख दुख में शामिल होना रवि चैहान की सबसे बड़ी खासियत थी।
शोक जताने वालों में मनोज मेघवाल, सुरेंद्र चैहान, शंकर चैहान, चंद्रशेखर चैहान, मनोज, कुलदीप शर्मा, अखिलेश चैहान, भाजपा जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा मनोज मेघवाल आदि रहे।