Financial grant to Durga Puja committees increased from 50 to 60 thousand rupees, not once, grant will be given to worship committees 100 times: Abhishek Banerjee
कोलकाता। राज्य में ममता सरकार द्वारा दुर्गा पूजा कमेटियों को आर्थिक अनुदान दिया रहा है। लेकिन ममता सरकार ने इस बार उक्त अनुदान 50 से बढ़ाकर 60 हजार रुपये कर तो दिया है लेकिन अनुदान को लेकर विवाद का दौर भी शुरु हो गया है। यहां तक मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है।
तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने आज उक्त मामले पर एक कार्यक्रम में कहा कि एक बार नहीं पूजा कमेटियों को सौ बार अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूजा में क्लबों को 250 करोड़ रुपये दिए गए हैं। पूजा कमेटियों को अनुदान क्यों नहीं देंगे ? सौ बार देंगे। अगर गुजरात में तीन हजार करोड़ रुपये की मूर्ति बनाई जा सकती है, आठ हजार करोड़ रुपये का विमान खरीदा जा सकता है, तो फिर ममता बनर्जी 250 करोड़ रुपये नहीं दे सकती हैं ?
उल्लेखनीय है कि पिछले साल राज्य सरकार ने पूजा समितियों को 50 हजार रुपये का अनुदान दिया था। इस साल इसे 10 हजार रुपये बढ़ाकर 60 हजार रुपये कर दिया गया है। इस संबंध में कलकत्ता उच्च न्यायालय में कई जनहित मामले दायर किए गए हैं। वादियों का सवाल था कि सरकार सरकारी कर्मचारियों का डीए बकाया नहीं दे पा रही है, लेकिन पूजा में मोटी रकम का दान क्यों ?
याचिकाकर्ताओं ने यह भी बताया कि गांव के दूरदराज के इलाकों में कई लोगों को अभी भी भोजन, पानी, दवा और स्वास्थ्य सेवाएं ठीक से नहीं मिलती हैं। इस मामले में राज्य सरकार की ओर से एक हलफनामा पेश कर बताया गया कि सरकारी कर्मचारियों का डीए बकाया नहीं है।