उज्जैन। सात साल की बालिका को अश्लील वीडियो दिखाकर उससे कई बार दुष्कर्म के आरोपित को शनिवार को कोर्ट ने दोषी करार दिया और मरते दम तक कारावास की सजा सुनाई। दुष्कर्म को शेष प्राकृतिक जीवनकाल तक जेल में ही रहना होगा।
उप-संचालक अभियोजन डॉ. साकेत व्यास ने बताया कि 17 जुलाई, 2021 को एक महिला ने पवासा थाने में शिकायत की थी कि वह 20 दिनों से भाई के घर पवासा में रह रही है, जहां उसकी सात साल की पुत्री मोबाइल पर अश्लील वीडियो देख रही थी। मां ने जब बालिका से पूछताछ की तो उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाले 20 वर्षीय योगेश चौहान निवासी पवासा ने उसे वीडियो दिखाए।