हिमालय उड बैज स्काउट प्रशिक्षण केंद्र पंचमढ़ी से उच्चस्तरीय प्रशिक्षण में सफलता प्राप्त किये स्काउट मास्टर
महराजगंज। भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा देवरिया के एक लाज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसके मुख्यातिथि मुख्य विकास अधिकारी देवरिया रविन्द्र कुमार ने भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा मार्च 2021 में आयोजित हिमालय उड बैज स्काउट प्रशिक्षण केंद्र पंचमढ़ी से उच्चस्तरीय प्रशिक्षण में सफलता प्राप्त करने वाले जिला संस्था महराजगंज के दो प्रशिक्षक सोनू नायक व दुर्गेश उपाध्याय मास्टर का पार्चमेंट का प्रमाण पत्र व हेडक़वाटर कमिश्नर हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा बिड्स पहनाकर सम्मानित किया गया।
वही कार्यक्रम में मौजूद प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविंद श्रीवास्तव ने साधुवाद देते हुए आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया, वही सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गोरखपुर मण्डल ने कहा मण्डल में नई रुख देने के लिए मेरे दो सहयोगी ट्रेनर तैयार हो गए, वही हेडक़वाटर कमिश्नर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया स्काउटिंग और गाइडिंग दुनिया की सबसे बड़ी वर्दीधारी संस्था है जिसमें बालक व बालिकाओं के साथ साथ शिक्षकों के प्रशिक्षण की अनिवार्य योजना राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली द्वारा संचालित होती रहती है, इस संगठन में कई स्तर के प्रशिक्षण प्राप्त करके शिक्षक विद्यालयों में बच्चों को प्रशिक्षित और उनमें सुयोग्य नागरिक बनने की दक्षता प्रदान करते हैं।
जिला संस्था महराजगंज के दो प्रशिक्षकों को देवरिया में सम्मान मिलने पर जिला सचिव संजय मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक सिंह, जिला मुख्याउक्त विजय सिंह, डीओसी स्काउट राम नरायन खरवार, डीटीसी स्काउट दीनदयाल शर्मा, शशांक गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, उमेश गुप्ता, तन्नू गुप्ता, विभा, चंद्रकला,ने खुसी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दिया।