Both were out on morning walk, death was standing on the way
हाटा-कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो की मौत हो गयी, फोरलेन पर किनारे मार्निंग वाक कर रहे दो लोगों को पीछे से आ रही एक अनियंत्रित कार ने रौद दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार हाटा कोतवाली क्षेत्र के फोरलेन पर आज बुधवार की सुबह गोरखपुर की ओर से कसया की तरफ जा रही तेज गति कार अनियंत्रित हो कर दो लोगों को रौंदते हुए कार फोरलेन के बगल खेतों में चली गयी, इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, मृतकों की पहचान ढाढा खुर्द वार्ड नं 22 थरुवाडीह निवासी 45 वर्षीय दीनानाथ वर्मा व 24 वर्षीय सोनू सिंह के रूप में हुई जो सुबह फोरलेन पर किनारे मार्निंग वाक कर रहे थे।
इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगो ने पुलिस व एनएचएआई की एम्बुलेंस को सूचना दिया, सूचना के बाद मौकै पर पहुंची पुलिस ने दोनों को प्राथमिक चिकित्सा हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।