January 22, 2025
Siswa Mahotsav

सिसवा बाजार-महराजगंज। कहते है कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनके अंदर कम उम्र में भी वह प्रतिभा देखने को मिलती ही जिसे देख लोग दंग रह जाते है और उसे ईश्वर की देन मानते है, ऐसी ही एक नन्ही सी उम्र की परी अग्रवाल है जिस की प्रतिभा को देख जरूर कहने को मजबूर हो जाएंगे कि ईश्वर की देन ही तो है कि 5 साल के उम्र है और वह कक्षा 2 की पढ़ने वाली छात्रा है लेकिन उसके डांस ने सबका दिल जीत लिया, यहां तक कि भोजपूरी फिल्मों के सुपर स्टार कहे जाने वाले व सांसद रवि किशन ने उसे अपने हाथों पुरस्कृत किया है।

यह नन्ही सी परी अग्रवाल सिसवा नगर के श्रीरामजानकी मंदिर रोड़ की रहने वाली है और पिता मोहित अग्रवाल एक व्यापारी है तो माता स्तूती अग्रवाल गृहणी है, परी अग्रवाल का उम्र 5 साल है और मलवेरी कांवेंट स्कूल में कक्षा 2 की छात्रा है लेकिन इस छोटी उम्र में उसने सिसवा महोत्सव में गाने की धून पर, महराजगंज महोत्सव, भिटौली महोत्सव व सिसवा में हुए रामलीला मंचन में गणेश वंदन तो वही महराजगंज में यातायात माह के समापन पर हुए कार्यक्रम में श्री कृष्ण वंदना में नृत्य कर सबका दिल ही नही जीत लिया बल्कि महराजगंज महोत्सव में परी अग्रवाल के नृत्य पर भोजपूरी फिल्मों के सुपर स्टार कहे जाने वाले व सांसद रवि किशन ने उसे अपने हाथों पुरस्कृत किया है तो वही केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने भी पुरस्कृत किया।

परी अग्रवाल को भिटौली महोत्सव में सदर एसडीएम जसीम अहमद तो यातायात माह के समापन पर हुए कार्यक्रम में अपर पुलिस अधिक्षक,सीओ यातायात सहित तमाम अधिकारियों ने पुरस्कृत किया और परी के उज्जवल भविष्य की कामना किया।

परी अग्रवाल कम उम्र में ही जहां नृत्य में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है वही ताइक्वांडो में 18 किलो वजन में जहां ग्रीन वन बेल्ट मिला है वही लखऩऊ मे ंहुए स्टेट लेवल ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल जीत चुकी है, इनके एक कमरे में दर्जनों की संख्या में मेडल, कप व शिल्ड सजा कर रखे गये है जो अलग-अलग कार्यक्रमों में अच्छे प्रदर्शन पर मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!