March 14, 2025
नसीमुद्दीन सिद्दीकी का ग़ाज़ियाबाद में हुआ ज़ोरदार स्वागत

ग़ाज़ियाबाद। कांग्रेस पार्टी के पश्चिम अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी का ग़ाज़ियाबाद आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया है। जिसमे कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी के नेतृत्व में गाजियाबाद के डासना टोल पर कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी का स्वागत किया गया। गाजियाबाद में कांग्रेस पार्टी व उसके संगठन को मजबूत करने के लिए आयोजन होने जा रहा है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय अखिल कांग्रेस कमेटी से सम्मानित पद पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी साहबआ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के भावी उम्मीदवार और समाज सेवी अध्यक्ष सिद्दीकी साहबका गाजियाबाद आगमन पर हार्दिक स्वागत अभिनन्दन करते है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

इस मौके पर वार्ड इरफ़ान सैफ़ी ,कामेश रत्न ग़ाज़ियाबाद प्रभारी,पंकज सेज्यनाय अशोक कुमार दंकड़ ,महानगर महाँ सचिव. अमित गॉड. आनिस ख़ान .चेतन यादव पार्षद .प्रवेस यादव .इरफ़ान सैफ़ी .चाँद भैया . राहुल यादव .अनिल शर्मा . ज़ाहिद क़ुरैशी .इरफ़ान क़ुरैशी, शदाब क़ुरैशी.मेहरबान क़ुरैशी .हाजी निसार अलवी .मुफ़्ती फुरक़ान क़ासमी .हाजी फ़ैयाज़ जी . रिज़वान सैफ़ी .मोशीन सैफ़ी . इमरान सैफ़ी . फारूक सैफ़ी आदि लोग मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!