December 22, 2024
नागिन ने 24 घंटे के अंदर लिया नाग की मौत का बदला, परिवार में पसरा मातम

अबतक फिल्मों में देखा होगा कि नाग के मर जाने पर अक्सर नागिन बदला लेती है

सीहोर। आने अबतक फिल्मों में देखा होगा कि नाग के मर जाने पर अक्सर नागिन बदला लेती है लेकिन यहां तो जो देखने को मिला वह पूरी तरह हकीकत लग रहा है, यह मामला है बुधनी के जोशीपुर का जो सामने आया है।

दरअसल बुधनी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जोशीपुर में किशोरी लाल अपने परिवार के साथ रहते है। मेहनत मजदूरी का काम करते हैं अभी चौत्र नवरात्रि में उनके यहां जवारे रखे हुए हैं। घटना गुरुवार सुबह करीब 8 से 9 बजे की है। जब उनके घर के पास एक सांप निकल आया जिसको किशोरी लाल एवं उनके परिजनों ने जान से मार कर फेंक दिया और अपने पूजन पाठ में लग गए।

घटना के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि रात को करीब 2ः00 बजे एक अन्य साप ने घर में सो रहे किशोरी लाल के बेटे 12 वर्षीय रोहित को डस लिया। लड़के के चिल्लाने पर अन्य लोग जाग गए और आनन-फानन में रोहित को होशंगाबाद के जिला चिकित्सालय ले गए। जहां से उन्हें भोपाल रेफर कर दिया है। हालांकि इस दौरान रास्ते में ही रोहित ने दम तोड़ दिया। इधर डसने वाले सांप को परिजनों ने रात को ही मार डाला। अब रोहित के घर पर उनके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!