December 23, 2024
निचलौल नगर पंचायत में विकास का हाल, पहली बरसात में रेत को तरह ध्वस्त हुआ डंपिंग हाऊस

निचलौल-महराजगज। निचलौल नगर का डंपिंग हाउस की एक दीवाल बरसात शुरू होते ही रेत की तरह गिर गया जो इस की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर दिया है और निर्माण में भारी कमीशनबाजी को संकेत दे रहा है, ऐसे में इस मामले की जांच के लिए अब आवाज उठनी शुरू हो गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार निचलौल नगर पंचायत का डंपिंग हाऊस टिकुलहिया सिवान के समीप वर्ष 19-20 में टेंडर पास होने के बाद 20-21 में बन कर तैयार हुआ था लेकिन निर्माण कैसा हुआ था यह किसी को कहने और बताने की जरूरत नहीं, इस वर्ष पहली बरसात में ही डंपिंग हाउस की दीवाल रेत की तरह भरभरा कर गिर गया, ऐसे में नगर पंचायत निचलौल के विकास का वादा करने वलो अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की कलई खुल गई है।

डंपिंग हाऊस की दीवाल गिरने के बाद विपक्ष के नेताओं के उक्त प्रकरण को आड़े हाथों लिया है और जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच और कार्यवाही कराने की बातें कहीं है, इतना ही नहीं नगर अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा है की 48 प्रतिशत कमीशन लेकर टेंडर दिया जाता है तो काम तो ऐसे ही होगा और दीवाल तो गिर ही जायेगा सुने आगे क्या कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!