February 24, 2025
निचलौल नगर पंचायत में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी सोमवार को करेगी प्रदर्शन

निचलौल-महराजगंज। नगर पंचायत निचलौल में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी सोमवार को तहसील पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देगी, यह जानकारी आज आदमी पार्टी के सिसवा विधान सभा अध्यक्ष जाहिद अली ने दी है।

उन्होने कहा कि निचलौल नगर पंचायत में परिवार रजिस्टर का नक़ल, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रणाम पत्र न बनने, मच्छर की दवा छिड़काव कराने, दर्जनों पोल पर सोडियम व स्टील लाइट ख़राब होने, नाली व कूड़ा करकट की सफाई करने, क्षतिग्रस्त सडको का निर्माण कराने व नगर की अन्य समस्याओ को लेकर आम आदमी पार्टी दिनाँक 14/11/22 को दिन सोमवार समय 11 बजे निचलौल तहसील पर प्रदर्शन करेंगी और ज्ञापन देगी, पार्टी के सभी कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!