December 23, 2024
निचलौल पुलिस व SSB की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में अबैध नेपाली शराब व दो मोटर साइकिल किया बरामद, आरोपी फरार

महराजगंज। थाना निचलौल व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा 1200 शीशी अबैध नेपाली शराब व दो अदद मोटर साइकिल को किया गया बरामद ।

पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ द्वारा अबैध शराब निष्कर्षण में संलिप्त तस्कर/अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दूबे के पर्यवेक्षण में दिनांक 24.7.2022 को समय 11.50 बजे पुलिस एवं SSB बल झुलनीपुर की संयुक्त टीम ने मुखविर द्वारा भारत नेपाल बार्डर पर ग्राम कनमिसवा के पास अबैध नेपाली शराब की तस्करी की सूचना पर पिलर संख्या 499/4 भारत नेपाल बार्डर के पास से नेपाल से भारत लायी जा रही नेपाली शराब के साथ 02 अदद मोटर साईकिल बजाज कैलिवर 115CC न0- UP 53 W 1473 चेचिस न0- DDPPBLA28187 व मो0सा0 डिस्कवर न0 UP 56 C 9929 चेचिस न0 – DSJNZZRCF55841 जिस पर लदी हुई कुल 12000 शीशी नेपाली शराब को बरामद किया गया । पुलिस व एसएसबी टीम को देखकर तस्कर मोटरसाइकिलों पर लदी हुई शराब छोड़कर फरार हो गये । इस सम्बन्ध में थाना निचलौल पर मु0अ0स0 – 355/22 व 356/22 धारा – 60/63 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

बरामदगी
12000शीशी अबैध नेपाली शराब एवं 02 अदद मोटर साईकिल बजाज कैलिवर 115CC न0- UP 53 W 1473 चेचिस न0- DDPPBLA28187 व मो0सा0 डिस्कवर न0 UP 56 C 9929 चेचिस न0 – DSJNZZRCF55841

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
प्र0नि0 श्री रामाज्ञा सिंह थाना निचलौल, का0 अनुप यादव, का0 सुनेन्द्र यादव, उ0नि0 श्री विजय बहादुर, हे0का0 योगेन्द्र सिंह थाना निचलौल, निरीक्षक सामान्य सामू सरदार 22वीं वाहिनी SSB बल पथलहवा, आरक्षी सामान्य रामानुज कुमार मेहता 22वीं वाहिनी SSB बल पथलहवा, आरक्षी सामान्य दसराम हैम्बरम 22वीं वाहिनी SSB बल पथलहवा, आरक्षी सामान्य शत्रुधन कुमार राय 22वीं वाहिनी SSB बल पथलहवा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!