
निचलौल-महराजगंज। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ई. आकाश जायसवाल के नेतृत्व मे आज पार्टी कार्यकर्ताओ ने निचलौल मे हाथो मे झाड़ू लेकर तहसील चौरहा से जुलुस निकालकर नगर भ्रमण करते हुए निचलौल ब्लॉक परिसर मे झाड़ू लगाकर गन्दगी की सफाई किया, उसके बाद नगर सहकारी बैंक के पीछे छठ घाट की सफाई की गयी, पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर मे कई जगहों पर सफाई अभियान चलाकर कूड़ा करकट और गन्दगी की साफ सफाई।

3 नवम्बर से 10 नवम्बर तक पुरे प्रदेश मे पार्टी द्वारा नगर पंचायतो मे सफाई अभियान चलाकर गन्दगी को साफ किया जा रहा है, सफाई अभियान के दौरान पशुपतिनाथ गुप्ता, एस.एस. पटेल, डॉ. एलबी प्रसाद, जाहिद अली, सेराजुद्दीन, गंगेश चौधरी, प्रदुमंन, आदिल, अजीज, राधे, अमरनाथ, सैफ, आशिक, मनोज, शिवमंगल, अंगद, सत्तार, सादिक, समतुल्लाह, समसुद्दीन, हारून, देवीदयाल, अतिउल्लाह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।