Weird-poor scam in Nichlaul development block, did not even leave the disabled toilet
निचलौल-महराजगंज। निचलौल विकास खण्ड में एक अजीबो गरीब घोटाला सामने आया है, यहां दिव्यांग के लिए बनने वाले शौचालय में भी अधिकारयों ने अपनी मनमानी कर डाली और जमकर कमीशनबाजी का खेल खेला है।
मिली जानकारी के अनुसार निचलौल विकास खण्ड के ग्राम बढ़या भोथियाही स्थित प्राथमिक विद्यालय मंे एक दिव्यांग शौचालय का निर्माण कराना था ऐसे में अधिकारियों की निगांहे इस पर भी लग गयी और पूराने शौचालय को ही नय दिव्यांग शौचालय बना डाला और पैसा निकाल लिया, वेवसाइड पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार 28 अप्रैल 2021 को 10607 रूपये ईंट, 28 अप्रैल 2021 को ही 14172 रूपये सामान व 26 मार्च 2021 को 28945 रूपये मैटेरियल के नाम पर भुगतान किया गया ऐसे में दिव्यांग शौचालय के निर्माण में कुल 53724 रूपया भुगतान दर्ज है, जब कि पूराने शौचालय में ही अलग से सीट लगा दिया गया है।
अब सवाल यह उठता है कि जब पुराने शौचालय में ही सिर्फ सीट लगा दिया गया और उसे दिव्यांग शौचालय बना दिया गया तो फिर ईट व अन्य मैटेरियल कहां गया, इसकी तो जांच होनी चाहिए कि पुराने शौचालय को नया कैसे बना दिया गया और भुगतान करा लिया गया।
पुराने शौचालय पर सीट लगायी गयी है,जांच होनी चाहिए
पुराने शौचालय पर ही सीट लगा दिया गया है कहीं कोई नया शौचालय नही बना है, इसकी जांच होनी चाहिए, यह बात ग्राम प्रधान आद्या गुप्ता ने कहा, उन्होनें कहा इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर जब पुराने शौचालय पर सीट लगायी गयी तो ईट व मैटेरियल का जो भुगतान किया गया वह कहा गया।