November 22, 2024
निचलौल विकास खण्ड में अजीबो-गरीब घोटाला, दिव्यांग शौचालय को भी नही छोड़ा

Weird-poor scam in Nichlaul development block, did not even leave the disabled toilet

निचलौल-महराजगंज। निचलौल विकास खण्ड में एक अजीबो गरीब घोटाला सामने आया है, यहां दिव्यांग के लिए बनने वाले शौचालय में भी अधिकारयों ने अपनी मनमानी कर डाली और जमकर कमीशनबाजी का खेल खेला है।

26 मार्च 2021 को 28945 रूपये मैटेरियल के नाम पर भुगतान

मिली जानकारी के अनुसार निचलौल विकास खण्ड के ग्राम बढ़या भोथियाही स्थित प्राथमिक विद्यालय मंे एक दिव्यांग शौचालय का निर्माण कराना था ऐसे में अधिकारियों की निगांहे इस पर भी लग गयी और पूराने शौचालय को ही नय दिव्यांग शौचालय बना डाला और पैसा निकाल लिया, वेवसाइड पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार 28 अप्रैल 2021 को 10607 रूपये ईंट, 28 अप्रैल 2021 को ही 14172 रूपये सामान व 26 मार्च 2021 को 28945 रूपये मैटेरियल के नाम पर भुगतान किया गया ऐसे में दिव्यांग शौचालय के निर्माण में कुल 53724 रूपया भुगतान दर्ज है, जब कि पूराने शौचालय में ही अलग से सीट लगा दिया गया है।

28 अप्रैल 2021 को ही 14172 रूपये सामान

अब सवाल यह उठता है कि जब पुराने शौचालय में ही सिर्फ सीट लगा दिया गया और उसे दिव्यांग शौचालय बना दिया गया तो फिर ईट व अन्य मैटेरियल कहां गया, इसकी तो जांच होनी चाहिए कि पुराने शौचालय को नया कैसे बना दिया गया और भुगतान करा लिया गया।

28 अप्रैल 2021 को 10607 रूपये ईंट

पुराने शौचालय पर सीट लगायी गयी है,जांच होनी चाहिए
पुराने शौचालय पर ही सीट लगा दिया गया है कहीं कोई नया शौचालय नही बना है, इसकी जांच होनी चाहिए, यह बात ग्राम प्रधान आद्या गुप्ता ने कहा, उन्होनें कहा इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर जब पुराने शौचालय पर सीट लगायी गयी तो ईट व मैटेरियल का जो भुगतान किया गया वह कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!